- सुबह शौच के लिए निकले थे घर से, रेल लाइन पार करते वक्त हुई दर्दनाक दुर्घटना
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोद्रागोडा निवासी 58 वर्षीय शंभु लोहार की गुरुवार सुबह ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। रोज की तरह वह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे सुंदरनगर फाटक पार करने के बाद पोल नंबर 253/87 के पास रेल लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत अवस्था में देखकर रो पड़े। इसके बाद सुंदरनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल से 19 वर्षीय मरीज लापता, चार दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
बीते एक वर्ष से अस्वस्थ थे शंभु लोहार, परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी बहू लक्ष्मी लोहार ने बताया कि शंभु लोहार के चार बच्चे हैं और वह पहले सुंदरनगर से साकची रूट पर मिनी बस चलाते थे। स्वास्थ्य खराब रहने के कारण पिछले कुछ महीनों से घर पर ही थे। परिवार की आजीविका मुख्य रूप से उनकी कमाई पर निर्भर थी। अचानक हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।