जादूगोड़ा: जादूगोड़ा स्थित शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल, धर्मडीह में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था। इस मौके पर बच्चों ने सोशल साइंस, वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए सुसाइड अलार्म और ऑटोमैटिक रेलवे ट्रैक फाटक ने दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा। लोगों ने बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी नई तकनीक की प्रस्तुति को खूब सराहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन भाभा एटमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक और मुख्य अतिथि पी. एल. पटनायक ने फीता काटकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक राज, स्कूल के संस्थापक मुद्रिका शर्मा, प्राचार्य पवन कुमार बनर्जी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनका अभिभावकों ने आनंद उठाया। बच्चों ने विज्ञान और मस्ती का पूरा आनंद लिया।