
आदित्यपुर: आगामी 27 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के आवहान पर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर रविवार को आदित्यपुर जी आर कॉलोनी मे नगर कमेटी की बैठक की गई। बैठक नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की अध्यक्षता मे की गई। चर्चा में में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय मैं धरना प्रदर्शन की जाएगी। और आदित्यपुर नगर से और सरायकेला खरसावां जिला से 27 मई को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाये। बैठक में नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश लाहा, कृष्ण चंद्र महतो, लाल बाबू सरदार, विरज पति, वीरेंद्र तिवारी, सोना मनी लोहार, वैजयंती, कल्पना महतो, अमित माहकुंडा , मुटु प्रधान, भोला सरदार आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा !, प्रशासन ने अपनाई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति – वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने का खर्च