नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी टीम ढेर हो गई। पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 127 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए और टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
हाथ मिलाने से भी किया इनकार
टॉस के दौरान और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ी पाक खिलाड़ियों से बातचीत करने से बचे रहे, जो आमतौर पर भारत-पाक मैचों में देखने को मिलता है।
जीत के बाद मैदान पर नहीं रुके भारतीय खिलाड़ी
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद वे और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।आमतौर पर टीमें मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाती हैं, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर खड़े रह गए और भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाकर आपस में जश्न मनाने लगे।
गौतम गंभीर का सख्त संदेश
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ यह व्यवहार सिर्फ क्रिकेट का हिस्सा नहीं था। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा—
“हम एक टीम के तौर पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हमने अपने सशस्त्र बलों का सम्मान करने के लिए यह संदेश दिया है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।”
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur : तालसा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन