
देवघर: जल संसाधन विभाग के पुनासी डैम में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया था। स्पील्वे के निमार्णाधीन गाडर में पुल की ढलाई का सेंटरिंग गिर जाने से वहां काम कर रहे दो कनीय अभियंता और पांच मजदूर दब गए थे। घायलों का हाल-चाल लेने स्थानीय विधायक सुरेश पासवान सदर अस्पताल पहुंचे।
सेंटरिंग में चूक से हादसा, जांच होगी : विधायक
विधायक सुरेश पासवान ने बताया कि बहुत दर्दनाक हादसा है। घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सेंटरिंग करने में चूक के कारण हादसा हुआ। इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही घायलों को सरकार के स्तर से मुआवजा भी दिलवायेंगे। डीसी, एसडीओ से बात हुई है। घायलों को सरकार की ओर से अधिक से अधिक अनुदान दिलाया जाएगा। काम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा था या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी।
फुल लेंथ में काम करने से हुआ हादसा : जख्मी
जख्मी मोहन यादव ने बताया कि स्पीप्लवे गाडर में पुल की ढलाई होने वाली थी। इसके लिए सेंटरिंग बांधा गया था। पहले हाफ लेंथ में काम होता था, लेकिन इस बार ठेकेदार ने दबाव डाल कर फुल लेंथ में काम करने को कहा, जिससे सेंटरिंग गिर गई और हलमोग डाब गए।