
गम्हरिया: पश्चिम बंगाल के आसनसोल जेमारी में ज्ञान मंजूरी चैरिटेबल एडुकेशन सोसाइटी की ओर से कवि गुरू रवींद्र नाथ टैगोर व काजी नजरूल इस्लाम के जयंती मौके पर 25 मई को चित्रांकन, नृत्य समेत कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड व बंगाल के कई जगहों से करीब एक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में चित्रकला मंदिर गम्हरिया का छात्र रायान अधिकारी प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बना. रायन को आयोजन समिति की ओर से शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.