Gua: बैंक ऑफ इंडिया का उद्धमिता जागरुकता शिविर आयोजित

Spread the love

 

 

गुवा: बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), चाईबासा द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। यह संस्थान ग्रामीण युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करता है। इसी के तहत 27 मई को उक्त संस्थान द्वारा गुवा के पश्चिमी पंचायत भवन में उद्धमिता जागरुकता शिविर का आयोजन गुवा कलस्टर की अध्यक्ष नीलम समद की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में चाईबासा से आये पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण व अन्य जरूरी जानकारी साझा किया। इस दौरान अधिकारियों ने जागरूकता शिविर के माध्यम से कहां कि प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क और आवासीय होगा।

रोजगार युवा एवं महिलाएं आवेदन कर सकती है

18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवा एवं महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि 6 से 45 दिनों तक की होगी, प्रशिक्षण कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक (नाबार्ड), मुद्रा योजना व अन्य योजनाओं से वित्तीय सहायता की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण की कुल 24 विषयों की सूची जारी की गई है, जिनमें शामिल हैं: मोबाइल मरम्मत,एग्रो प्रोसेसिंग,सिलाई कढ़ाई,पशु पालन (बकरी/मुर्गी/सूअर),
ब्यूटी पार्लर,कम्प्यूटर डीटीपी,अगरबत्ती, मोमबत्ती, मसाला निर्माण,रेडीमेड गारमेंट्स,वेल्डिंग वर्क,मोटर ड्राइविंग,कैटरिंग सेवा,इलेक्ट्रीशियन को रखा गया।

कुल 24 प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल हैं

पूरी सूची में कुल 24 प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल हैं । प्रत्येक की अलग-अलग प्रशिक्षण अवधि तय की गई है। पात्रता व आवेदन प्रक्रियाः आयुः 18 से 45 वर्ष के बीच,शैक्षणिक योग्यताः न्यूनतम 5वीं कक्षा पास होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में संस्था का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा। RSETI, चाईबासा ने अब तक 6601 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा है। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), डिलीयागढ़, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम मोबाइल: 9113160077, 6204319798, 8789057247 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है, जिसमें भोजन व आवास की व्यवस्था निशुल्क है। अगर आप बेरोजगार हैं और आत्मनिर्भर बनने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। स्वरोजगार की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : पोटका थाना से महज एक किमी की दूरी पर खुलेआम चल रहा है जुआ एवं हब्बा-डब्बा का खेल, मूकदर्शक बनी पुलिस

Spread the love

Spread the loveशहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण क्षेत्र को सुरक्षित मान रहे है अवैध कारोबारी जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले का पोटका थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध गतिविधियों का केंद्र…


Spread the love

Aniversary : आस्था एजुकेशन कंसल्टेंसी ने मनाई दसवीं वर्षगांठ

Spread the love

Spread the loveप्रतिवर्ष डेढ़ सौ छात्रों का देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में होता है नामांकन जमशेदपुर : शहर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान आस्था एजुकेशन कंसल्टेंसी ने रविवार को अपनी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *