Jamshedpur : बिष्टुपुर तुलसी भवन में कंज्यूमेक्स मेला 2025 का आगाज

  • महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की मिसाल
  • सामूहिक प्रयास से मिली प्रदर्शनी को सफलता

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय कंज्यूमेक्स मेला 2025 का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रदर्शनी सह बिक्री के इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि साकची महिला थाना प्रभारी रूपा पाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने मारवाड़ी महिला मंच की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की इतनी बड़ी इकाई का सशक्त रूप से कार्य करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं संचालन सचिव मीना अग्रवाल ने किया।

इसे भी पढ़ें : Bahragora: ईचडाशोल समिति की तैयारियां पूरी, 3.5 लाख की लागत से बन रहा आकर्षक पंडाल

महिलाओं की इकाई बनी सशक्तिकरण का प्रतीक

मेले में 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां दुर्गा पूजा और दीपावली से जुड़े विभिन्न उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले इस मेले में जमशेदपुर और रांची के अलावा कोलकाता, मुंबई, कानपुर, रायरंगपुर, राउरकेला और बनारस से भी महिलाएं स्टॉल लगाने आई हैं। मेले के पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने एक ही छत के नीचे विविध सामान खरीदने का आनंद लिया। स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने भी यहां की बेहतर व्यवस्था की खुलकर प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रणव महतो बने झारखंड पुनरुत्थान अभियान के केंद्रीय प्रवक्ता

पहले ही दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़

इस आयोजन की सफलता में मंच की सभी महिलाओं का सामूहिक योगदान रहा। लता अग्रवाल, प्रभा पडिया, मंजु खंडेलवाल, बीना खीरवाल, सुशीला खीरवाल, सीमा अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, कंचन खीरवाल, बबीता भावसिंहका, गीता मुरारका, सुनिता भलोटिया, सुशीला सावा, बबिता केडिया, विभा दुदानी, मीरा अग्रवाल, ममता जालान, ममता मुरारका, आशा लोधा, सुमित्रा लोधा, सुनीता कसेरा और ललिता सरायवाला समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं। मेले में आए लोगों ने भी महिला मंच के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाते हैं बल्कि स्थानीय व्यापार और संस्कृति को भी नई दिशा देते हैं।

Spread the love

Related Posts

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल Katrina Kaif और Vicky Kaushal बने माता-पिता, घर आई नन्हीं खुशियाँ

मुंबई:  बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन गए हैं। कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, जो बेटा है। इस खुशखबरी…

Spread the love

Jamshedpur : 14 से 20 नवंबर तक गरम नाला के बोधि मैदान में सजेगा बाल मेला

बाल मेला के सफल संचालन के लिए बनी समितियां, स्कूलों और एनजीओ का मिल रहा सहयोग बाल मेला की तैयारियों को लेकर विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई अहम…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *