
जमशेदपुर: शनिवार की देर शाम जमशेदपुर के साकची स्थित गरम नाला रोड पर दयानंद पब्लिक स्कूल के कार्यालय कक्ष में अचानक आग लग गई. घटना के समय स्कूल बंद था, परंतु वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने धुआं उठते देखा और तत्काल अग्निशमन सेवा को सूचना दी.
दो दमकलों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
सूचना मिलते ही टाटा स्टील का एक दमकल वाहन और अग्निशमन विभाग का एक और दमकल मौके पर पहुंचे. दोनों टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. यदि थोड़ी देर और हो जाती, तो आग स्कूल के अन्य हिस्सों तक फैल सकती थी.
शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि घटना से कुछ ही समय पहले इलाके में तेज वर्षा के साथ बिजली कड़क रही थी. आशंका है कि उसी दौरान बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी हुई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ. हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.
स्कूल कार्यालय के दस्तावेज़ और उपकरण जले
आग मुख्यतः स्कूल के ऑफिस कक्ष तक सीमित रही, जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे. आग की चपेट में आकर ये सभी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं.
विद्यालय प्रबंधन मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन समिति के कई सदस्य भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू किया. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जांच के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने स्कूल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था और वर्षा के दौरान तैयारी की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या स्कूल में lightning protection system था? क्या सभी तारों की समय-समय पर जांच की जाती है? ये वे प्रश्न हैं जिनके उत्तर जांच एजेंसियों और प्रबंधन को देने होंगे.