
जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह का उद्घाटन रविवार, 25 मई को लोयला स्कूल स्थित फेसी ऑडिटोरियम में होने जा रहा है. इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित रहेंगे.
मंच सज चुका है, स्वागत की भव्यता भी तैयार
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. फेसी ऑडिटोरियम को मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों के स्वागत हेतु सुसज्जित कर दिया गया है. समारोह की रूपरेखा एक महीने पहले ही बना ली गई थी. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल और चैम्बर भवन का पूर्व निरीक्षण भी कर लिया गया है.
गर्व का क्षण: 75 वर्षों की यात्रा का उत्सव
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि यह समारोह एक महीने तक चलेगा. यह संगठन 1949 में बिष्टुपुर स्थित रूस्तमजी मेंशन के एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ था और अब यह एक विशाल वटवृक्ष की तरह व्यवसाय, उद्यम और जनकल्याण के लिए समर्पित है. उन्होंने याद दिलाया कि चैंबर भवन के उद्घाटन के समय बिहार के तत्कालीन राज्यपाल जगन्नाथ कौशल ने इसमें भाग लिया था. वर्तमान में चैंबर के लगभग 2500 सदस्य हैं और यह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ढाई लाख से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. पूर्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (तत्कालीन झारखंड राज्यपाल) और रतन टाटा जैसे विशिष्ट जन चैंबर भवन आ चुके हैं.
ओम बिरला का पहला दौरा, चैंबर भवन भी देखेंगे
चैंबर अध्यक्ष मूनका ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन समारोह के बाद चैंबर भवन का भ्रमण करेंगे. चैंबर सदस्यों में इस बात को लेकर विशेष उत्साह है कि यह उनका पहला जमशेदपुर दौरा है और वे भवन का अवलोकन भी करेंगे.
कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश जारी
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और सचिव अंशुल रिंगसिया ने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रखने के लिए निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं:
आगंतुक 11:30 बजे तक ऑडिटोरियम में अपनी सीट ग्रहण कर लें.
वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेल्डीह क्लब और बीओसी गोल्फ ग्राउंड में होगी.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोयला स्कूल गेट से ऑडिटोरियम तक बैटरी कार की सुविधा उपलब्ध होगी.
बच्चों के प्रवेश, खाद्य-पेय पदार्थों और मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक होगी. मोबाइल को साइलेंट मोड में रखना होगा.
अपील: शामिल हों और बनाएं इस अवसर को यादगार
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों व आमंत्रित व्यवसायियों से इस समारोह में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें :