
Medinipur : पश्चिम मेदिनीपुर जिला कमेटी के पहल पर पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा शनिवार को मेदिनीपुर शहर के बार्ज टाउन स्थित एबीपीटीए भवन में पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विषय ‘हीट वेव एक्शन प्लान’ था। उद्घाटन गीत विज्ञान कार्यकर्ता कनाई सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन पश्चिम मेदिनीपुर के उप जिलाधीश मृदुल श्रीमानी ने किया।
‘जलवायु परिवर्तन’ पर चर्चा
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप चक्रवर्ती ने की। बैठक में जिला सचिव डॉ सुधापद बसु ने ‘जलवायु परिवर्तन’ पर चर्चा की। डॉ तपन मिश्रा ने ‘शहर के तापमान को कम करने में शहरी हरित स्थान की भूमिका’ पर चर्चा की। डॉ प्रसेनजीत आचार्य ने ‘परिवेशी वायु गुणवत्ता मॉडलिंग, संभावनाएं एवं विवाद’ पर चर्चा की। खगेनंद्रनाथ माइती ने ‘शहरी ऊष्मा द्वीप’ पर चर्चा की। सुकुमार साहा ने ‘प्राकृतिक आपदाओं और सूखे के प्रभाव’ पर चर्चा की। रवींद्रनाथ पाल ने ‘कृषि में ऊष्मा के प्रभाव’ पर चर्चा की। चर्चा के बाद, एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। कार्यशाला में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से सौ से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: संथाल समाज दिशोम माँझी परगना का २9 वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन, मंत्री रामदास सोरेन शामिल