
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव के माँ शीतला गीति नाट्य कोमेटी द्वारा शनिवार से तीन दिवसीय माता शीतला पूजा का आयोजन किया गया है.पुजारी सुशांत कर ने गांव के हेमसागर तलाब से कलस डुबोकर पूजार्चना के बाद स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा कीर्त्तन कर संख,घंटा व उलू बजाकर गांव परिभ्रमण करते हुए कलश लाये. फिर मनसा देवी थान के समीप बनी पूजा मंडप में कलश स्थापना कर पूजा शुरु. सर्व प्रथम पुजारी द्वारा 33 कोटि देवी देवताओँ को आह्वान कर पूजा अर्चना किया गया.
परिवार में रोग निवारण और शांति बनी रहती है
कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ शीतला की पूजा की जा रही है. पुजा करने आये महिलाओं का मानना है कि माता शीतला की पूजा करने से परिवार में रोग निवारण और शांति बनी रहती है. इस मौके पर पूजा मंडप के आस पास के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला. यह पूजा लगातार तीन दिनों तक चलती रहेगी. वहीं सोमवार को पूजा का उत्सव मनाया जाएगा तथा खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जएगा. उक्त पूजा को सफल बनाने के लिए माँ शीतला गीति नाट्य कमेटी के गौरांग बारीक, सुबल चंद्र बेरा,भवानी बेरा,इंद्रजीत बेहेरा,निबारण बेरा, निरंजन बाग,धनपति बेरा,प्रदीप बेरा,एकादशी पाइकिरा, संभूनाथ सीट,देबदत्त बेरा,पबित्र बेरा,गोपाल सीट,भास्कर बारीक, गदाधर नाईक, गयाराम भक्ता,विनय बेरा,निरंजन सीट,सुप्रसन्न बेरा, लक्ष्मी नारायण बेरा, ब्रह्मानंद बेरा सहित कोमेटी के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : JAC Board Intermediate Result 2025: विज्ञान और वाणिज्य में बेटियों की धाक, लातेहार ने मारी बाज़ी!