
जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में मनरेगा अंतर्गत नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) मोबाइल एप के उपयोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की. यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों (BPO) के लिए आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण में बताया गया कि NMMS मोबाइल एप मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति को रियल टाइम में दर्ज करने का प्रभावी माध्यम है. अब मजदूरों की उपस्थिति दो पालियों में ली जाएगी और पंचायत स्तर पर चयनित मेट के माध्यम से एप पर अपलोड की जाएगी.
पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान की ओर कदम
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सामुदायिक योजनाओं में कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस एप का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. उपस्थिति के आधार पर ही मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित होगा. इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि भुगतान प्रक्रिया अधिक सुसंगत और समयबद्ध हो सकेगी. उन्होंने सभी बीपीओ को निर्देश दिया कि एप का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें तथा अपने प्रखंडों में ग्राम रोजगार सेवक (GRS) और मेट को भी प्रशिक्षित करें. जिला स्तर पर हुए इस प्रशिक्षण के बाद अब सभी बीपीओ अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे ताकि एप के उपयोग में सभी कार्यरत कर्मियों को दक्ष बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ें : JAC Board Intermediate Result 2025: विज्ञान और वाणिज्य में बेटियों की धाक, लातेहार ने मारी बाज़ी!