
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम सार्वजनिक कर दिया है. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी दोपहर 12:30 बजे से jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. इंटर की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच संपन्न हुई थी. कुल 3.50 लाख छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें से लगभग 98,000 विज्ञान और 22,000 वाणिज्य के परीक्षार्थी थे.
विज्ञान में 7% की प्रगति, बेटियों ने बढ़ाया मान
वर्ष 2025 में विज्ञान संकाय में 98,634 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 78,186 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 7% बेहतर रहा है, जो विद्यार्थियों की मेहनत और तैयारी को दर्शाता है. कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 20,285 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. कुल मिलाकर इस बार विज्ञान का पास प्रतिशत 79.26% रहा जबकि वाणिज्य संकाय का परिणाम 91.2% रहा.
टॉपर्स की उपलब्धि बनी प्रेरणा
गोविंदपुर स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय की छात्रा अंकिता दत्ता ने विज्ञान संकाय में 500 में से 477 अंक अर्जित किए. वहीं चाईबासा के संत जेवियर गर्ल्स कॉलेज की रेशमी कुमारी ने कॉमर्स में 476 अंक प्राप्त कर जिले के साथ-साथ राज्य की भी प्रतिष्ठा बढ़ाई है. इस बार भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों की तुलना में अधिक अंक अर्जित किए हैं. दोनों ही संकायों में बेटियों ने श्रेष्ठता साबित की है. यह उपलब्धि राज्य में बालिकाओं की शिक्षा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाती है. विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही संकायों में लातेहार जिला सबसे आगे रहा है. जिले के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम ने क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति को नई पहचान दी है.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: संथाल समाज दिशोम माँझी परगना का २9 वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन, मंत्री रामदास सोरेन शामिल