
नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 200 देवी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पहल के दूसरे चरण के अंतर्गत पौधारोपण किया.पौधारोपण अभियान अरावली ग्रीन वॉल का हिस्सा है। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा उपस्थित थे.