
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य राज्य मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दूसरी घटना में एक ट्रेलर ने बाइक सवार को धक्का मारा और उसे 20 फीट तक रगड़ते हुए ले गया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा और जाम हटाया।
चालक गंभीर रूप से घायल
सरायकेल खरसांवा जिला के मुख्य राज्य मार्ग स्थित 33 में सड़क दुर्घटना dirlong गांव के आसपास एक ही जगह में अलग अलग दुर्घटना घटी । पहला सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसको चौका पुलिस ने चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सुबह 11 बजे के आसपास हुआ था । उसके पश्चात 11.45 दूसरी घटना घटी। दोनों युवक एक ही जगह से सड़क पार कर रहे थे इसी यह दौरान घटना घटी । इस रास्ते को चौका पुलिस ने बंद कराया ।
ट्रेलर चालक फरार
छावरी गांव से चौका आने के दौरान बाइक सवार सुधीर राय को पीछे से ट्रेलर ने धक्का मारा जो दसफिट ऊंचाई के साथ 20 फिट रगड़ते ले गया । ट्रेलर चालक मौका मिलते ही भगा निकले । घायल को चौका पुलिस बल द्वारा तत्पश्चात उठाकर चांडिल स्वास्थ्य केंद्र ले गया ,जहां इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना गोराई गांव के कटिंग में हुई
दूसरी घटना गोराई गांव कटिंग आमडा में हुई । मिस्त्री अजित अपने गांव से चौका आ रहे थे इसी दौरान रांची लोहारदंगा की ओर आ रहे कार ने अजीत गोराई की मोटर साइकिल को धक्का मार दिया । इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। चौका पुलिस ने दोनों घायलों को चांडिल स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।
एक व्यक्ति ज्यादा गंभीर है। दूसरी घटना की सूचना घटना मिलते ही पुलिस बल पहुंची और जाम को हटाया । लोहारदंगा से मुस्लिम परिवार के पांच लोग जमशेदपुर जा रहे थे ।