पश्चिमी मिदनापुर: ज़िले के घाटाल कस्बे में अखिल भारतीय कृषक सभा का 39वां दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान 82 सदस्यों की नई समिति का गठन किया गया। किसानों की आवाज़ को मजबूती देने और संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ।
सम्मेलन में प्राणकृष्ण मंडल को नया अध्यक्ष और मेघनाद भुइयां को पुनः सचिव चुना गया। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन शनिवार शाम कृषक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भक्तराम पान ने किया।
सम्मेलन से पहले शनिवार को एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व किसान नेता सुभाष दे, मेघनाद भुइयां, प्राणकृष्ण मंडल, सीपीआईएम नेता विजय पाल, तापस सिन्हा, कमल पलामल, गोपाल प्रमाणिक, अशोक संतरा, उत्तम मंडल आदि ने किया। जुलूस का समापन घाटाल पांशकुड़ा बस स्टैंड में आयोजित एक जनसभा में हुआ, जिसमें वामपंथी नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर भाषण दिया।
सम्मेलन में किसानों ने फसलों के उचित मूल्य, कीटनाशक और उर्वरक की बढ़ती कीमतों और अन्य ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा की। अखिल भारतीय कृषक सभा ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को किसानों की दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया। किसान नेताओं ने कहा कि घाटाल मास्टर प्लान को लेकर राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
किसान नेताओं ने मंच से स्पष्ट किया कि किसानों के हित में अखिल भारतीय कृषक सभा का आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही सम्मेलन और जुलूस के दौरान घाटाल तक रेल संपर्क की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई।