- जोड़ों के दर्द से लेकर बीपी-शुगर तक, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सलाह और दवाएँ
- चिकित्सकों की सलाह—योग और संतुलित आहार से दूर रहें कई बीमारियाँ
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. मुकुल दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में जोड़ों के दर्द, बीपी, शुगर, सर्दी-खांसी और चर्म रोग सहित 170 मरीजों का उपचार किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरित की गई।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : राजनगर में अवैध डीजल कारोबार का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार—710 लीटर डीजल जब्त
170 मरीजों की जांच, आयुष विभाग ने उपलब्ध कराई मुफ्त दवाएँ
शिविर में उपस्थित डॉ. परमजीत कुमार और डॉ. सीमा कुमारी झा ने मरीजों को नियमित रूप से योग करने और संतुलित भोजन लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सही दिनचर्या, व्यायाम और पौष्टिक खान-पान अपनाकर अधिकांश बीमारियों को बिना दवा के भी नियंत्रित किया जा सकता है।