Gua : नोआमुंडी में विधायक सोनाराम सिंकु ने चार महत्वपूर्ण सड़कों का किया शिलान्यास, ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात

  • सड़कों का शिलान्यास विकास और जनता के विश्वास की नींव साबित होगासोनाराम सिंकु
  • नोआमुंडी में चार सड़कों के शिलान्यास से ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास

गुवा : नोआमुंडी प्रखंड में बुधवार को विकास कार्यों के नाम रहा, जब जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने चार अलग–अलग सड़कों का शिलान्यास कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नोआमुंडी चंपुआ पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से रूतागुटु होते हुए सारबिल तक 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क पिछले 15 वर्षों से अधूरी पड़ी थी, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही थी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों की जीवनरेखा है और प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इसे अपनी प्राथमिकता में रखा गया।

इसे भी पढ़ें : Potka : दुलाल मंडल के इलाज के लिए शौर्य यात्रा समिति और समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ, किया आर्थिक सहयोग

नोआमुंडी में सड़क निर्माण से ग्रामीणों के जीवन में आएगा सुधार

डीएमएफटी मद से तीन अन्य सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। कदा जामदा पंचायत के ग्राम हुटुबसूड शंकर लागुरी के घर के सामने से बबलू चातर के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की गई। दीरीबुरु पंचायत के बड़ा बालजोड़ी नंदूसाई मुख्य सड़क से कुदापी तक और कोटगढ़ पंचायत के ग्राम कातिकोड़ा बड़ाबांध से चांदनी चौक तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। इन मार्गों के बनने से स्कूल, बाजार और स्वास्थ्य केंद्र तक ग्रामीणों की आवागमन सुविधा बढ़ेगी और बारिश के मौसम में बंद होने वाले रास्ते अब सुगम बनेंगे।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : नीमडीह में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण

डीएमएफटी मद से तीन सड़कों का शिलान्यास ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो चार सड़कों का शिलान्यास हुआ है, ये सिर्फ सड़कें नहीं बल्कि जनता के विश्वास की नींव हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास की रोशनी गांव की गलियों तक पहुंचेगी और किसी भी समस्या पर वे 24 घंटे तैयार हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में पूजा-पाठ या अंधविश्वास पर भरोसा न करें, बल्कि अस्पताल और एंबुलेंस की सुविधाओं का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें : Gua : कोटगढ़–जामदा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल

सोनाराम सिंकु ने जनता की सेवा को बताया अपना पहला कर्तव्य

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। मंजीत प्रधान, हीरा मोहन पूर्ति, मंजू पूर्ति, जेना पूर्ति, हसलुद्दीन ख़ान, सूरज मुखी, पानी लागुरी, मोरन सिंह केराई, सरबिल मुंडा, सोमनाथ सिंकु, प्रदीप प्रधान, विलास प्रजापति सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों बाद किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी मूल समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में वास्तविक काम किया।

Spread the love

Related Posts

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Ghatsila : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मानवता की मिसाल : कुँवर टुडू को मिली नई उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर

वर्षों से बीमार कुँवर टुडू का हाल जानने पहुँचे पूर्व विधायक, सहयोग का भरोसा दिलाया दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक है सामुदायिक सहयोग और संवेदनशीलता घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *