
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है . देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से नए संक्रमण की खबरें आ रही हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने नए JN.1 वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक नहीं बताया है . लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की जा रही है. लेकिन, महाराष्ट्र के ठाणे से एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें कोविड-19 से संक्रमित 21 वर्षीय युवक की मौत होना की पुष्टि हुई है. यह नए वेरिएंट से पहली मौत की खबर है.