
चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा एक जुलाई 2012 को शुरू की गई मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर श्रृंखला ने आज 156वां महीना पूरा कर लिया. इस मानवीय अभियान की शुरुआत रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाने और आम लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई थी. 156वें शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रितेश मुँधड़ा और अमित चौबे द्वारा रक्तदान कर किया गया. दोनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस बार अठारह वर्षीय यशवर्धन मुँधड़ा ने पहली बार रक्तदान कर आयोजकों का हौसला बढ़ाया. उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
कुल 16 रक्तदाताओं ने निभाई जिम्मेदारी
इस शिविर में रोटेरियन सौरभ प्रसाद, सरवन खोवाला, हर्षित मुँधड़ा समेत कुल 16 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रोटरी क्लब के इस मासिक शिविर ने लगातार 13 वर्ष पूरे कर लिए हैं, जो सेवा, निरंतरता और समर्पण का प्रतीक है. यह मासिक शिविर स्व. हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित किया जाता है और इसे खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित किया जाता है. यह परंपरा 1 जुलाई 2012 से बिना रुके चल रही है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने कहा कि क्लब का अगला लक्ष्य 200वां रक्तदान शिविर है, जो रक्तदाताओं के सहयोग से अवश्य पूर्ण होगा. अध्यक्ष मिश्रा ने ब्लड बैंक कर्मियों और खोखर परिवार को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह सेवा यात्रा ऐसे ही निःस्वार्थ भाव से चलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: भीषण गर्मी में सेवा का संकल्प, नयाग्राम विद्यालय में 165 लोगों ने किया रक्तदान