
गम्हरिया: गम्हरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरीष्ठ नेता केपी सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस प्रभारी के राजू का स्वागत किया गया. रविवार को श्री राजू जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने प्रभारी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश का संविधान खतरे में है. इसकी रक्षा के लिए हमें मजबूरन संविधान बचाओ अभियान चलाना पड़ रहा है. इस मौके पर जगदीश नारायण चौबे, राजू रजक समेत पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.