
खड़गपुर: खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के. आर. चौधरी ने आज खड़गपुर-पंसकुड़ा-दीघा रेलखंड का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल संरचना के विकास, यात्रियों के लिए सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं का गंभीरता से मूल्यांकन किया।
पंसकुड़ा, तामलुक और दीघा रेलवे स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत जारी विकास परियोजनाओं की डीआरएम ने सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन सुविधाओं के आधुनिकीकरण को गति देने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने हेतु समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने देशप्राण और कांथी स्टेशनों पर सुरक्षा उपायों, सिग्नल प्रणाली और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। उनका उद्देश्य संचालन को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना रहा।
दीघा स्टेशन में डीआरएम ने यार्ड और पैनल रूम का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में आरंभ हुए रेल कोच रेस्तरां का भी दौरा किया, जो यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों से कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने चल रही परियोजनाओं की गति बढ़ाने तथा समूचे रेलखंड में यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को और अधिक मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
इसे भी पढ़ें : Kharagpur: रेल सेवाओं में सुधार को लेकर सांसद विद्युत महतो सक्रिय, कार्यालय में हुई अहम मुलाकात