
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकुली रेलवे फाटक के किनारे शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित मांस काटकर ले जाते कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. साथ ही इसकी सूचना गम्हरिया थाना को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कुणाल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देख अंधेरे का लाभ उठाकर झाड़ियों की ओर घुसकर फरार हो गये.
पाँच लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया
इस दौरान सशस्त्र बल द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से उक्त लोगों में से पाँच लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वे प्रतिबंधित मांस काटकर सेवन करने एवं बेचने के लिए काट रहे थे. इसके बाद पकड़ाये लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसके तहत शनिवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना के बाद शनिवार को दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग वापस चले गये. इस दौरान करीब छह घंटे तक थाना में माहौल गरम रहा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संत कैलाशानंद गिरि का देवघर में होगा 28 मई को आगमन, करेंगे पूजा-अर्चना