- साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
देवघर : जिले के साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर प्रखंड के चोपा जंगल में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभय कुमार दास (जमुनी, जसीडीह), मुकेश कुमार (पिपरासोल, सोनारायठाढ़ी), तारकेश्वर मंडल उर्फ बालो (खपचुआं, सोनारायठाढ़ी) और दीपक कुमार (लतासारे, मोहनपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया।
इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा अयस्क खान स्थाई कर्मियों को मिला इंसेंटिव रिवॉर्ड का बकाया
देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा
डीआईजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि ये ठग दो तरीके से लोगों को शिकार बनाते थे। बैंक कस्टमर को व्हाट्सएप के जरिए फ्रॉड लिंक भेजकर उनके खाते में ऑनलाइन लॉगिन कर पैसे निकाल लेते थे। इसके अलावा ये फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ठगी करते थे।