
जमशेदपुर: बोकारो में 25 और 26 मई को आयोजित 14वीं ओपन झारखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एलीट जिम, घोड़ाबांधा (जमशेदपुर) के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. इस प्रतियोगिता में दो एथलीटों ने कुल तीन पदक झटककर जिम का मान बढ़ाया.
गीतराज सिंह: स्वर्ण और रजत से सजी उपलब्धि
एलीट जिम के होनहार एथलीट गीतराज सिंह ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया. शॉट पुट थ्रो में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. डिस्कस थ्रो में रजत पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
मिथिलेश कुमार: झारखंड पुलिस से खेलते हुए कांस्य पदक
झारखंड पुलिस से जुड़े एथलीट मिथिलेश कुमार ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल कर प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनका यह प्रदर्शन सराहनीय रहा.
सम्मान समारोह: प्रेरणा और प्रोत्साहन का उत्सव
इन उपलब्धियों के उपलक्ष्य में एलीट जिम, घोड़ाबांधा में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एस. के. टोमर ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण की सराहना की. जिम के सभी सदस्यों ने दोनों एथलीटों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एलीट जिम परिवार को इस बात का गर्व है कि उसके सदस्य राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त कर झारखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बाजार की दूरी घटी, आमदनी में बढ़त, जानिए कितना कारगर ‘मार्केट लिंकेज’