Jamshedpur: MGM का प्रशासनिक ऑफिस डिमना में शिफ्ट, 12 विभागों की ओपीडी सेवा भी शुरू

Spread the love

जमशेदपुर: साकची स्थित पुराने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल से डिमना स्थित नए भवन की ओर स्थानांतरण प्रक्रिया तेज़ी से जारी है. रविवार को सभी प्रशासनिक ऑफिसों का शिफ्टिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया, और सोमवार से वे डिमना परिसर में क्रियाशील हो गए हैं.

अधीक्षक का निर्णय: अब नए अस्पताल भवन से ही संचालन
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने जानकारी दी कि अब से वह डिमना भवन में बैठेंगे, ताकि व्यवस्थाओं को नए परिसर में सशक्त रूप से स्थापित किया जा सके. संचालन में तालमेल बनाए रखने हेतु उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी फिलहाल साकची परिसर में कार्यरत रहेंगे.

12 विभागों की ओपीडी सेवा शुरू
डिमना अस्पताल भवन में अब तक निम्नलिखित 12 विभागों की ओपीडी सेवा नियमित रूप से शुरू कर दी गई है:

जनरल मेडिसिन

जनरल सर्जरी

स्त्री एवं प्रसूति रोग

शिशु रोग

हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स)

नेत्र रोग (आई)

कान-नाक-गला (ईएनटी)

चर्म रोग

हृदय रोग

कैंसर

स्नायु रोग (न्यूरोलॉजी)

पैथोलॉजी

साथ ही, एआरटी सेंटर एवं दवा वितरण केंद्र भी नए भवन में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं, जिससे मरीजों को एक ही परिसर में कई सुविधाएं मिलने लगी हैं.

साकची परिसर में क्या-क्या सेवाएं अब भी रहेंगी
हालांकि डिमना भवन में काफी सुविधाएं स्थानांतरित हो चुकी हैं, परंतु साकची के पुराने परिसर में अभी भी कई जरूरी चिकित्सा सेवाएं यथावत संचालित रहेंगी. इनमें शामिल हैं:

इमरजेंसी विभाग

मेडिसिन ओपीडी और संबंधित वार्ड

आईसीयू

एक्स-रे

अल्ट्रासाउंड

गायनिक ऑपरेशन थिएटर

बर्न वार्ड

शिशु वार्ड

दवा वितरण केंद्र

मरीजों को अब दो परिसरों में बांटी गई सेवाओं की जानकारी रखना ज़रूरी
अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इलाज हेतु आने से पहले यह जान लें कि कौन-सी सेवा किस परिसर में उपलब्ध है, ताकि भ्रम की स्थिति से बचा जा सके. डिमना में नए भवन के सुदृढ़ बुनियादी ढांचे और सेवाओं के साथ, यह स्थान भविष्य में एमजीएम अस्पताल का केंद्रीय केंद्र बन सकता है.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आदिवासी इलाकों में शराब दुकान खोलने पर JDU का अल्टीमेटम, फैसला वापस लो या आंदोलन झेलो

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


Spread the love

Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *