सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल में बुधवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत हुई। मंडल कार्यालय से लेकर सभी स्टेशन, विभागीय दफ्तर और कॉलोनियों तक स्वच्छता शपथ और सफाई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
मंडल रेल प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है और इसे हर किसी की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने वादा किया कि वे खुद स्वच्छ रहेंगे, दूसरों को प्रेरित करेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फैलाएँगे और हर साल कम से कम 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करेंगे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक के. एन. घोष, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सीमा कुमारी, आरपीएफ कर्मी और मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान मंडल की सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
अभियान के तहत स्टेशन, प्लेटफॉर्म, यार्ड, कॉलोनियों और कार्यालय परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आद्रा नॉर्थ सेटलमेंट में स्काउट और गाइड के सदस्यों ने भी लोगों को स्वच्छता अपनाने और आसपास साफ वातावरण बनाए रखने की अपील की।
स्वच्छता अभियान के साथ-साथ मंडल रेल चिकित्सालय, आद्रा में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: डिमना झील में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, सुरक्षा इंतज़ाम पर उठे सवाल