पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए अभिनेत्री Disha Patani के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश

बरेली:  बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को हुई फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े थे। घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली थी।

हथियारों का बड़ा खुलासा
मुठभेड़ के बाद पुलिस को तुर्की मेड जिगाना और ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल मिली। खास बात यह है कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में भी शूटरों ने जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था।

जिगाना पिस्टल पूरी तरह ऑटोमैटिक है और लगातार कई राउंड फायर कर सकती है।
इसे मलेशिया, अजरबैजान और फिलीपींस की आर्मी भी इस्तेमाल करती है।
अवैध रूप से पाकिस्तान के रास्ते इसकी सप्लाई भारत में होती है, कई बार ड्रोन के जरिए भी।

कैसे पहुंचे पुलिस तक?
फायरिंग के बाद पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे हमलावरों की पहचान हुई और गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में उनका पीछा करते हुए मुठभेड़ हो गई।

हमला कैसे हुआ था?
12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने पाटनी परिवार के घर पर नौ राउंड फायर किए और नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा की आईडी से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ली गई थी। पोस्ट में धार्मिक संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध जताते हुए भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

पहले की थी रेकी
जांच में यह भी सामने आया कि हमलावरों ने वारदात से एक दिन पहले इलाके की रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज में वे दूसरी बाइक से गली में घुसते दिखे थे और उसी दौरान एक फायर भी किया था।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Disha Patani के घर पर फायरिंग – ढाई हजार CCTV खंगाले, आरोपी अब भी फरार

 

Spread the love
  • Related Posts

    Chaibasa: झारखंड स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ पर साइकिल रैली, उपायुक्त ने दिया एकता और पर्यटन का संदेश

    चाईबासा: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर “Know Your Tourist Place” कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व…

    Spread the love

    Kharagpur: नर्सिंग होम में आधार कार्ड विवाद, मरीज पर बिल बढ़ने का आरोप

    खड़गपुर:  गड़बेता 3 नंबर ब्लॉक के शंकरकाटा ग्राम पंचायत के दुर्लावगंज गाँव में स्थित मदर नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में गत दिनों विवाद खड़ा हो गया। सूत्रों के अनुसार,…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *