जमशेदपुर: कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्वारा 17वां भव्य श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव 5 नवंबर, बुधवार की रात को परसुडीह हाट बाजार रोड स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष राजस्थान के सूरजगढ़ बाबा श्याम मंदिर से पुजारी हजारीमल अपनी टीम के साथ महोत्सव में शामिल होंगे। टीम में योगेश शर्मा, रुक्मानन्द जी, जयसी सैनी जैसे भजन गायक भी होंगे। इसके अलावा, स्थानीय भजन गायक भी बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे।
भजन संध्या रात 8:30 बजे से शुरू होगी और देर रात तक प्रभु इच्छा अनुसार जारी रहेगी। महोत्सव के मुख्य आकर्षण में शामिल होंगे:
भव्य दरबार
अखंड ज्योत
छप्पन भोग का प्रसाद
समिति के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, रोहित अग्रवाल बबलु ने बताया कि सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव को सफल बनाने में समिति के सदस्य जैसे बिजय अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुराग शर्मा, विनीत अग्रवाल, वैभव अनुराग शर्मा, संजय अग्रवाल सहित महिलाएं भी पूरी तरह लगे हुए हैं। समिति ने सभी भक्तों और श्याम प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार महोत्सव में शामिल होकर भव्य धार्मिक उत्सव का आनंद लें।