- तेज रफ्तार के कारण स्कूटी और पैदल यात्री की हुई टक्कर, स्थानीय लोग मौके पर जुटे
- स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांगे सख्त कदम
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 7 पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मोहम्मद सैफ, चंदन और शोएब गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोएब और सैफ एक स्कूटी पर सवार होकर मानगो की ओर जा रहे थे, तभी अचानक चंदन सड़क पार करने लगे। तेज रफ्तार के कारण स्कूटी चालक शोएब वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाए और चंदन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन सीधे एक चलती टेंपो से जा भिड़ा और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच स्थित डिवाइडर से टकरा गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तीनों घायलों को निजी वाहनों की मदद से दया अस्पताल ले गए।
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में भूतपूर्व कर्मचारियों की नाराज़गी, 8 दिसंबर से गेट जाम की चेतावनी
तेज रफ्तार ने आम लोगों की सुरक्षा को बनाया चुनौती
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, चंदन और मोहम्मद सैफ को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर बताया गया है, जबकि शोएब की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उनके सिर में गहरी चोट और आंतरिक रक्तस्राव की आशंका जताई, इसलिए उन्हें तुरंत टीएमएच रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड नंबर 7 पर ऑटो, स्कूटी और बाइक चालकों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। सड़क संकरी होने और दोनों ओर वाहन खड़े रहने के कारण दुर्घटना का जोखिम लगातार बना रहता है। लोग पुलिस से नियमित निगरानी और स्पीड कंट्रोल की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकें।