Jamshedpur: चाकुलिया में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं को मिला नया उत्साह

चाकुलिया:  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत चाकुलिया टाउन हॉल में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार के उपाध्यक्ष सह जीपीसीसी पर्यवेक्षक ज्योति सिंह मथारू मौजूद थे। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया।

मुख्य अतिथि सिरीबेला प्रसाद ने बताया कि वार्ड अध्यक्षों और बूथ स्तर पर BLA-2 का सत्यापन कार्य चल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाएं, जनहित के कार्य करें और चुनाव की तैयारी पूरी गंभीरता से करें ताकि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके।

जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सक्रिय पदाधिकारियों का चयन कर संगठन को सभी समाज और धर्मों के लोगों को साथ लेकर मजबूत किया जाए। उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ दे रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर मिले।

जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि शीर्ष नेताओं की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरा है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें, समस्याओं को समझें और समाधान की दिशा में प्रयास करें।

बैठक का प्रबंधन उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया। मौके पर प्रखंड पर्यवेक्षक के. के. शुक्ला, मुरारीलाल शर्मा, समीर दास, प्रिंस सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, शमशेर खान, संजय कुमार, जयदेव दास, चेतनाय मांझी, पशुपति बेरा, दिलीप शुक्ला, सलाउद्दीन अंसारी, मो. नसीम, मो. नौशाद अंसारी, विनोद कुमार शर्मा, अंशु मिश्रा, चिकु दास, देवल महतो सहित बड़ी संख्या में वार्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Bahragora: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत लगा स्वास्थ्य शिविर, मिली मुफ्त जांच और पोषण किट

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: 115 जूनियर डॉक्टरों को मिली राहत, MGM मेडिकल कॉलेज ने किया हॉस्टल आवंटन

रांची:  लंबे संघर्ष और धरना-प्रदर्शन के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 115 पीजी स्टूडेंट्स को राहत मिली है। कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार से सभी जूनियर डॉक्टरों को स्थायी हॉस्टल और…

Spread the love

Bihar Elections: राम मंदिर पर बयान से घिरे खेसारी लाल यादव, संत समाज ने किया कड़ा विरोध

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के एक बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राम मंदिर को लेकर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *