जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के सीपी क्लब के पास रहने वाले झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)-6 के जवान आलोक कुमार (37) की बुधवार देर रात हादसे में मौत हो गई। रात करीब 8.45 बजे आलोक घर में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जोर से गिर पड़े।
गिरने से उनके सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे और तुरंत उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार आलोक पूरी तरह स्वस्थ थे और सामान्य दिनचर्या निभा रहे थे। लड़की के मामा राकेश कुमार ने बताया कि आलोक कपड़ा उतारने के लिए छत पर गए थे, इसी दौरान रस्सी गले में फंस गई और वे सीढ़ियों से गिर पड़े। हादसा अचानक हुआ, जिससे परिवार भी सकते में है।
आलोक की मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को झारखंड आर्म्ड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथी जवानों ने आलोक को एक ईमानदार और मिलनसार साथी के रूप में याद किया। एसोसिएशन ने कहा कि उनका जाना बल के लिए अपूरणीय क्षति है।
जवान की असामयिक मृत्यु से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। गुरुवार को ही परिवार के सहयोग से अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: चाकुलिया में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं को मिला नया उत्साह