
– बैठक में 22 राज्य 3 केंद्र शासित प्रदेश के 68 प्रतिनिधि लेंगे भाग, पहले सत्र में जेएसपीटीए का भी होगा प्रदेश स्तरीय अधिवेशन
देवघर: देवघर में देश भर के शिक्षक नेताओं का जुटान होगा। 25 मई को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईएफटीओ) के नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग डाबरग्राम के पीटीआई सभागार में होगी। इसमें पूरे देश के 22 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से 68 प्रतिनिधि भाग लेंगे। मीटिंग का आयोजन झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (जेएसपीटीए) कर रही है।
दो सत्र में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक जेएसपीटीए का अधिवेशन होगा। इसके बाद 11.30 से लेकर शाम 6 बजे तक एआईएफटीओ की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होगी। जेएसपीटीए के अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी एआईएफटीओ के नव नियुक्त मुख्य संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े और राष्ट्रीय महासचिव छगनलाल रोज ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी। महासचिव रोज ने बताया कि पहली बार झारखंड में एआईएफटीओ की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग वृहत स्तर पर हो रही है।
सरकारी शिक्षा में सुधार लाना संगठन का उद्देश्य
सरकारी शिक्षा की स्थिति में सुधार लाना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने समेत शिक्षा और शिक्षकों में हित में एआईएफटीओ काम करती है। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी में प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिससे केंद्र और राज्य सरकारों को अवगत कराया जाएगा। प्रेसवार्ता में जेएसपीटीए के अध्यक्ष अशोक मिश्र, प्रदेश महासचिव मंगलेश्वर उरांव, राज्य संयोजक राजेश मिश्रा समेत कई शिक्षक नेता और संगठन के प्रतिनिध मौजूद थे।
एआईएफटीओ में 25 यूनियन के 12 लाख सदस्य
महासचिव रोज ने बताया कि एआईएफटीओ का संगठन 22 राज्यों में फैला है, जिसमें 25 यूनियन के लोग जुड़े हुए हैं। इसमें 12 लाख लोग जुड़े हुए हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय शाखा भी है, जिसे ईआई (एजुकेशनल इंटरनेशल) कहा जाता है। इसमें 174 देशों मेंबर है।
डॉ. सुनील खवाड़े बने एआईएफटीओ के मुख्य संरक्षक
छगनलाल रोज ने बताया कि डॉ. सुनील खवाड़े को एआईएफटीओ का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में विधिवत इसकी घोषणा होगी। लेकिन मीडिया को पहले ही इसकी जानकारी दी जा रही है। पूरा आयोजन डॉ. खवाड़े की देखरेख में हो रहा है। बता दें कि सुनील खवाड़े जेएसपीटीए के भी मुख्य संरक्षक हैं।