केदारनाथ के पास फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार तड़के एक दुखद घटना हुई। केदारनाथ मार्ग पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। खराब मौसम के कारण यह हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।

राहत और बचाव दल भेजे गए

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने भाषा को बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई। इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रजवार ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दल भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है और राज्य आपदा प्रतिवादन बल सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।

हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त

वहीं, यूकाडा ने एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बताया गया है कि रविवार तड़के 05:17 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

मरने वालों में ये शामिल

1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद उत्तर प्रदेश
4.तृष्टि सिंह उत्तर प्रदेश
5.राजकुमार महाराष्ट्र
6.श्रद्धा (35) महाराष्ट्र
7. काशी बालिका (2) महाराष्ट्र

उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरुगेशन ने कहा कि देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।

हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड से ऊपर घास काटने गईं महिलाओं ने हेलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना दी थी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाने के बाद गौरीकुंड के लिए उड़ा था। इसमें सात लोग सवार थे। जिस जगह यह हादसा हुआ, वह बेहद दुर्गम इलाका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: समाहरणालय में जुटे जिम्मेदार, मानसून से पहले मंथन


Spread the love

Related Posts

Deoghar: श्रावणी मेला में मानसरोवर के पास कांवरिया की संदिग्ध मौत, करंट लगने की आशंका

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर के श्रावणी मेला क्षेत्र स्थित मानसरोवर तट के समीप शनिवार देर रात एक कांवरिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक पुरुष श्रद्धालु की पहचान…


Spread the love

Saraikela: हाथी के आतंक से कांप रहा नीमडीह, वन विभाग की लापरवाही बन रही अभिशाप

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल, लायाडीह, सिमा, गुंडा और जामडीह जैसे गांव इन दिनों जंगली हाथियों के भय से सहमे हुए हैं. खासतौर पर कुशपुतुल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *