IPL 2025: सैन्य सम्मान के साथ होगा आईपीएल 2025 का समापन, जानिए BCCI की योजना

Spread the love

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाला मुकाबला इस सीजन का अंतिम ग्रुप चरण का मैच होगा. इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होगी, और तीन जून को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फाइनल के भव्य समापन समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं और इसे देश की सैन्य ताकत को समर्पित करने का निर्णय लिया है.

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज आईपीएल फाइनल में
बीसीसीआई ने हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को सलाम करते हुए समापन समारोह को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने की योजना बनाई है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को भी आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, “हमारी सेना के जवानों ने निस्वार्थ सेवा, साहस और पराक्रम से देश की रक्षा की है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह वीरता फिर से सामने आई, जिसे हम इस आयोजन में सम्मानित करेंगे.”

सैन्य बैंड और राष्ट्रगान से सजेगा स्टेडियम
बीसीसीआई ने संभावना जताई है कि समापन समारोह में सैन्य बैंड एक प्रेरणादायक प्रस्तुति देंगे. साथ ही, एक संगीत समारोह भी आयोजित किया जाएगा. 1 लाख से अधिक दर्शकों की उपस्थिति को देखते हुए आयोजकों को उम्मीद है कि यह आयोजन ऐतिहासिक बनकर उभरेगा.

सैकिया ने यह भी कहा, “क्रिकेट चाहे हमारा राष्ट्रीय जुनून हो, लेकिन राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए यह समर्पण हमारी सच्ची भावना को दर्शाता है.”

क्या आपने 2019 का समारोह याद किया?
यह पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने सशस्त्र बलों को समर्पित आयोजन की पहल की हो. साल 2019 में चेन्नई में हुए उद्घाटन समारोह में भी सैन्य बैंड को आमंत्रित किया गया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने सेना के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. उस हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों ने शहादत दी थी.

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ सटीक प्रहार
7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमापार आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने तीन दिनों तक भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की, जिसका कड़ा और रणनीतिक जवाब दिया गया.

भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा. इसके बाद पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा से स्वीकार कर लिया.

क्रिकेट पर भी पड़ा तनाव का असर
भारत-पाकिस्तान तनाव का प्रभाव आईपीएल पर भी पड़ा. टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा. पहले फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, जिसे संशोधित कर 3 जून को अहमदाबाद में स्थानांतरित किया गया. इस दौरान कुछ मुकाबलों से पहले राष्ट्रगान बजाने की परंपरा भी शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें : Bihar: आकाश यादव ने बहन अनुष्का और तेज प्रताप के रिश्ते पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात


Spread the love

Related Posts

PM Modi In G7 Summit: कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन शुरू, मोदी की मौजूदगी पर सबकी निगाहें

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानैस्किस रॉकीज में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।…


Spread the love

Bokaro: दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, 22 जिलों के 639 खिलाड़ी ले रहें है हिस्सा

Spread the love

Spread the love  बोकारो :  बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन RPF बैरक खेल मैदान में दो दिवसीय प्रथम झारखण्ड राज्य अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *