Jamshedpur: वर्षों से हो रही मासिक बैठकों की उपेक्षा, नहीं दिखते अधिकारी – गरजा जनप्रतिनिधियों का स्वर

Spread the love

 

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पंचायत समिति सदस्यों ने जिला प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि यदि विभागीय लापरवाही पर रोक नहीं लगी, तो वे प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे. शुक्रवार को जमशेदपुर प्रखंड के प्रतिनिधियों और पंचायत समिति संघ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थापित उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर यह बात स्पष्ट शब्दों में रखी. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. लेकिन यह शिष्टाचार भेंट जल्द ही गंभीर संवाद में बदल गई, जब जनप्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र सौंपकर विभागीय उदासीनता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.

वर्षों से हो रही मासिक बैठकों की उपेक्षा, नहीं दिखते अधिकारी
ज्ञापन में बताया गया कि जिले के 11 प्रखंडों में सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठकें बीते तीन वर्षों से औपचारिकता मात्र बनकर रह गई हैं. अधिकारी या तो इन बैठकों में आते ही नहीं हैं, और अगर आते भी हैं, तो जनप्रतिनिधियों के सवालों का उत्तर देने से बचते हैं. जबकि सभी विभागों को पूर्व सूचना भेजी जाती रही है. प्रतिनिधियों ने याद दिलाया कि 16 मई को भी उपायुक्त को विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया था. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराज़गी है. उनका कहना है कि यह प्रशासन की न केवल लापरवाही है, बल्कि जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की अवहेलना भी है.

धरना देने की खुली चेतावनी
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि भविष्य में होने वाली मासिक बैठकों में विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे प्रखंड विकास कार्यालय के सामने धरना देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित के मुद्दों पर अब चुप नहीं बैठा जाएगा.

जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि आगे से बैठक में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने दो टूक कहा “पंचायत समिति के सदस्य जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं. उनके प्रश्नों का उत्तर देना हर अधिकारी का दायित्व है. यदि कोई अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहेगा, तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.”

कौन-कौन थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल?
पानी सोरेन (प्रखंड प्रमुख, जमशेदपुर)
शिव कुमार हॉसदा (उप प्रमुख)
सतबीर सिंह बग्गा (अध्यक्ष, पंचायत समिति संघ)
मंजू सरदार, सरस्वती, सीताराम हॉसदा (पोटका)
फुलमुनी मुर्मू, हरी नारायण (मुसाबनी)
फुलमनी हेंब्रम (डुमरिया)
किशोर सिंह, रैना पूर्ति, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, सोनिया भूमिज, जैस्मिन गुड़िया, आरती करूवा, रुक्मिणी टुडू, संगीता पात्रों, रवि कुरली, श्वेता जैन, द्रौपदी मुंडा, लक्ष्मी बोदरा, नारायण बेसरा, दीपू सिंह भूमिज, पंकज महतो, बसंती गुप्ता (मुखिया), नीनु कुदादा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कोल्हान के लिए नई मेमू ट्रेनें बनेंगी व्यापार और आवागमन का आधार, थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने दिया धन्यवाद


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *