पोटका: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पोटका क्षेत्र की महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा-अर्चना की। थालियों में फूल, बेलपत्र और प्रसाद सजाकर महिलाओं ने विधि-विधान के साथ व्रत का पालन किया और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और सम्मान की प्रार्थना की।
मंदिरों में पंडितों द्वारा अनंत चतुर्दशी की कथा सुनाई गई, जिसे श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से सुना। कथा में बताया गया कि प्राचीन समय में भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को इस व्रत की महत्ता समझाई थी। इस व्रत को करने से युधिष्ठिर को अपना खोया हुआ राज्य और वैभव पुनः प्राप्त हुआ था।
महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान विष्णु से संतान सुख, पति के वैभव में वृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। पूरे दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना और भक्ति का वातावरण बना रहा।
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका के कोवाली में बनेगा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, भूमि पूजन संपन्न