
बोकारो: बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में 29 मई की शाम को हुई सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में महिला और उसके पति को दुर्दशा का शिकार होना पड़ा। पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात चार व्यक्तियों ने दुदी बाजार से एक महिला और उसके पति को घर छोड़ने के बहाने एक टोटो में बिठाकर सेक्टर 12 स्थित खंडहर नुमा स्कूल में ले गए। वहां आरोपितों ने पति को बंधक बना लिया और महिला के साथ बारी-बारी जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 12 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पीड़िता से पूछताछ के बाद चिकित्सा जांच और फर्द बयान दर्ज कराया गया।
त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
बोकारो एसपी हरबिदर सिंह के निर्देशन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं-
विशाल कुमार (20 वर्ष), पिता स्वर्गीय केला राम, बालू बाजार, थाना बीएस सिटी
कृष्णा कुमार (22 वर्ष), पिता रामपाल लोहरा, दूदी बाग बाजार, थाना बीएस सिटी
अजय कुमार (20 वर्ष), पिता धर्मेंद्र चौधरी, सेक्टर 12, बोकारो
साहिल कुमार (18 वर्ष), पिता सुरेश उरांव, दूदी बाग बाजार, थाना बीएस सिटी
छापेमारी दल में शामिल रहे अधिकारी
छापेमारी दल में मुख्य रूप से सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 6 थाना प्रभारी अमित कुमार राय, सेक्टर 12 के कांति विलास, अविनाश, गुरुचरण किस्कू, सरताज खान, देवेश शुक्ला, विश्वनाथ कुंभकार, अजय तिर्की और संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: देवनद दामोदर महोत्सव 5 जून को, राज्यपाल रहेंगे मुख्य अतिथि