
रांची: युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, आईआईटी (आईएसएम) और देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से 5 जून को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव का मुख्य आयोजन बोकारो जिले के तेलमच्चो में होगा, जहां राज्यपाल शाम 5 बजे विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और दामोदर नदी की पूजा-अर्चना करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय करेंगे।
राज्यव्यापी आयोजन और सहभागिता
इस महोत्सव में सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड और दामोदर घाटी निगम भी भागीदार रहेंगे। पूरे झारखंड में कुल 45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव के आयोजन होंगे। दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हा पानी से लेकर पंचेत डैम तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान नदी पूजन, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम होंगे। आयोजकों ने बताया कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यह महोत्सव पर्यावरण संरक्षण एवं नदी की पवित्रता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसे भी पढ़ें : Shanti Mission: थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदला रुख, भारत को दिया खुला समर्थन