
नई दिल्ली: भारत लगातार पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया में भी पाकिस्तान के असली चेहरे को बेनकाब किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया की सरकार और विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ सीमा पार से हो रही आतंकवादी गतिविधियों और उनके प्रायोजकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक एवं कूटनीतिक बैठकें कीं। कोलंबिया सरकार के बयान से निराशा जताने के बाद आधिकारिक तौर पर कोलंबिया ने अपना रुख बदल दिया। उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने स्पष्ट किया कि भारत से मिली विस्तृत जानकारी और तथ्यों के आधार पर वे बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। कोलंबिया की इस पहल से भारत को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुला समर्थन मिला है। यह विकास भारत की विदेश नीति और आतंकवाद विरोधी प्रयासों को मजबूती प्रदान करता है। इस बदलाव से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: निवर्तमान व नए उपायुक्त से मिला सिंहभूम चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल