
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने बारीडीह स्थित सुगना कॉलोनी में मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 के तहत विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, योजना के प्रमुख अभिषेक दुबे, कई वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहरदा जलापूर्ति योजना के इस चरण में टेल्को क्षेत्र में भुवनेश्वरी माता मंदिर के पास 2.4 लाख लीटर क्षमता वाला जल भंडारण टैंक और बिरसानगर में पुराने जीएसआर के पास 1.25 लाख लीटर क्षमता वाला दूसरा जल टैंक बनेंगे। इन दोनों बड़े टैंकों से 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से बिरसानगर, बागुनहातु और बारीडीह के उन इलाकों तक पेयजल पहुंचाया जाएगा जहां अभी तक पाइपलाइन नहीं है। इस परियोजना से लगभग 1500 घरों को सीधे स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त होगी।
परियोजना के तहत गिट्टी मैदान, फुटबॉल ग्राउंड, बीवाईडब्ल्यूसी ग्राउंड, इंडियन गैस गोदाम, लाल टाल, काली मंदिर, हरी मंदिर, शिव साई मंदिर, सिंधु कॉलोनी, लाल टांड, रविदास मंदिर, ओम नगर रोड, बागुनहातु रोड, आस्था पेट्रोल पंप, विजय गार्डन, रमणी हाउस, रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल, आशु कॉलोनी, टाइटैनिक हाउस, रामनी काली मंदिर, सुवर मैदान, टीवीएस शोरूम, विश्वकर्मा मंदिर, सरिता अपार्टमेंट और बागुनहातु रोड के कई अन्य हिस्से भी पेयजल सुविधा से लाभान्वित होंगे।
भूमिपूजन के मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। यह परियोजना जल संकट को दूर करने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि परियोजना के पूरा होने के बाद पेयजल आपूर्ति की अनियमितता एवं दूरी की समस्या समाप्त हो जाएगी। 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने से जनता का दैनिक जीवन सुगम होगा।
इस मौके पर पवन अग्रवाल, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, श्रीराम प्रसाद, बोलटू सरकार, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा, कुमार अभिषेक, ममता भूमिज, तापस कर्मकार, साकेत कुमार, अनिकेत राय, बापन बनर्जी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: इंटक नेता राजीव पाण्डेय ने 31 कर्मचारियों को दिलाया 11 लाख का मुआवजा