
रांची: झारखंड में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. यह बंद सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर बनाए गए रैंप को हटाने की मांग और आदिवासी अधिकारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलाया गया है.आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है. इससे एक दिन पहले 3 जून की शाम को रांची में एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे.
फ्लाईओवर रैंप को लेकर विवाद
सिरमटोली में बने फ्लाईओवर रैंप को लेकर विवाद है. आदिवासी संगठनों का कहना है कि यह सरना स्थल के पवित्र प्रवेश द्वार पर अवैध रूप से बनाया गया है, जो उनकी आस्था के विरुद्ध है. संगठनों की मांग है कि इस रैंप को तत्काल हटाया जाए.
बंद में उठाए जाएंगे ये प्रमुख मुद्दे
* पेसा कानून के सही क्रियान्वयन की मांग
* आदिवासी जमीन लूट पर रोक
* धार्मिक न्यास बोर्ड का विरोध
* नियोजन नीति में संशोधन की मांग
* लैंडबैंक और उसकी पारदर्शिता
* ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना
* आदिवासी भाषा और संस्कृति की सुरक्षा
* पूरे राज्य में शराबबंदी लागू करने की मांग
बंद के दौरान दवा दुकानें, हॉस्पिटल, शवयात्रा एंबुलेंस, और अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. झारखंड बंद सिर्फ सिरमटोली विवाद नहीं बल्कि पूरे राज्य के आदिवासी अस्तित्व, धार्मिक आस्था, और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई बन चुका है.