
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधनवनी गांव में सेवा नामक सामाजिक संस्था ने मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया. हाल ही में गाँव के निवासी शशि सिंह के आकस्मिक निधन के बाद संस्था के सदस्यों ने बुधवार को उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग प्रदान किया. संस्था ने मृतक की पत्नी कल्याणी सिंह को श्राद्धकर्म हेतु चावल एवं नगद राशि सौंपते हुए भरोसा दिलाया कि संस्था हर दुःख-सुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी रहेगी. यह सहायता मात्र आर्थिक नहीं, बल्कि एक मानवीय जुड़ाव का प्रतीक रही.
ग्रामीण समाज के सजग प्रतिनिधि बने सहभागी
इस अवसर पर सेवा संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे. इनमें राजेन्द्र भद्र, अशोक दे, बाबलु नायक, आसीस सोम, प्रहलाद मुंडा, देवव्रत दे, सुकुमार दत्त, अशोक सेन, दयाल नायक, बंकिम नायक, जगन्नाथ दास, जवाहरलाल सिंह, गोकुल मुंडा, शंकर सिंह और अजीत सतपति शामिल थे. सभी ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सहयोग का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: कैंसर पीड़ित को मिली सरकारी मदद, सांसद प्रतिनिधि की पहल रंग लाई