
सरायकेला : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितीश कुमार सिंह के निर्देश पर बृहस्पतिवार को खनन विभाग ने चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकूम रोड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान खनिज नियमों का उल्लंघन तथा बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पति ने बताया कि अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त वाहन के संबंध में जरूरी जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर की तस्करी करते युवक धराया, जेल