जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागूनहातू चौक में शराब दुकान खोलने के खिलाफ सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बस्तीवासियों का कहना है कि कॉलेज, मंदिर और कंपनी के नजदीक शराब दुकान चलने से माहौल बिगड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि दुकान सुबह से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है। इस दौरान शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे विमेंस कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं और मंदिर आने वाली महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बस्ती के कई युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। वहीं पास की कंपनी में काम करने वाले मजदूर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च कर देते हैं। इससे उनके घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पहले भी थाना में लिखित शिकायत देकर दुकान बंद करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज लोगों ने अब उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है। बस्तीवासियों ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द दुकान बंद नहीं कराई, तो वे आंदोलन तेज कर शराब दुकान में तालाबंदी करेंगे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: धोखे की शादी और मारपीट से से तंग आकर युवती ने लगाई आग, हालत गंभीर