- धालभूमगढ़, दामपाड़ा समेत विभिन्न इलाकों में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन का जोरदार जनसंपर्क, ग्रामीणों ने जताया भरोसा
- महिला मोर्चा ने संभाली मोर्चेबंदी — घर-घर पहुंचा रही हैं झामुमो की योजनाओं का संदेश
घाटशिला : हल्की बारिश के बावजूद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने बुधवार को धालभूमगढ़, दामपाड़ा और आसपास के कई इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों के साथ आत्मीय संवाद के दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान को अपनी प्राथमिकता बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सोमेश सोरेन अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन की तरह विनम्र और जनता के हित में काम करने वाले व्यक्ति हैं। इसलिए वे उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पोटका विधायक संजीव सरदार का पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर तीखा हमला, कहा – “अपनी ही पार्टी से गद्दारी की”
जनता ने कहा — सोमेश सोरेन में दिखती है रामदास सोरेन की सादगी और समर्पण भावना
वहीं दूसरी ओर, झामुमो के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी मैदान में सक्रिय नजर आए। सांसद जोबा मांझी, विधायक समीर महंती, विधायक संजीव सरदार और विधायक मंगल कालिंदी ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर आगामी 11 नवंबर को क्रम संख्या 02 पर तीर-धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। बारिश के बावजूद सभी नेताओं का उत्साह चरम पर रहा और उन्होंने पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया अनाज गोदाम में भीषण आग, झामुमो नेता ने जताई साजिश की आशंका
नेताओं ने कहा — बारिश नहीं रोक पाएगी तीर-धनुष की रफ्तार, जनता तैयार है बदलाव के लिए
इधर झामुमो महिला मोर्चा की नेत्रियां भी पीछे नहीं रहीं। पांवड़ा, घाटशिला और कशीदा पंचायतों में महिलाओं ने पैदल भ्रमण कर राज्य सरकार की योजनाओं — मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी सम्मान, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण माफी योजना — की जानकारी दी। महिला मोर्चा की सक्रिय नेत्रियां छाया रानी साहू, लक्ष्मी सिंह, लिली भकत और मामोनी सीट सहित अन्य कार्यकर्ता भी जनसंपर्क में शामिल रहीं। बारिश की फुहारों के बीच इस अभियान ने यह साफ कर दिया कि घाटशिला की जनता इस बार भी विकास और स्थायित्व के प्रतीक तीर-धनुष के साथ खड़ी है।