Jamshedpur: नेहरू की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से सोमवार को तिलक पुस्तकालय, जमशेदपुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की. उन्होंने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस अवसर पर दुबे ने नेहरू के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्निपुत्र थे. उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करते हुए कई बार जेल की यातनाएं सही, परंतु अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में उन्होंने आज़ादी की लड़ाई को सशक्त दिशा दी.

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे नेहरू
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज़ादी के बाद जब देश भुखमरी, निरक्षरता और अविकसित ढांचे से जूझ रहा था, तब नेहरूजी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी. उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से कृषि, शिक्षा, विज्ञान, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्रों में जो क्रांतिकारी पहल की, उसी का परिणाम है कि आज भारत वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है.

उनकी सोच का ही प्रतिफल है कि भारत में इसरो, एम्स, आईआईटी, एनएमएल, आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना हुई, जो आज भी राष्ट्र की पहचान बने हुए हैं. दुबे ने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन अपने महान पूर्वज को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हैं.

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर रियाजुद्दीन खान, के. के. शुक्ला, समांता कुमार, एल. बी. सिंह, राजकिशोर यादव, अरुण कुमार सिंह, रजनीश सिंह, अंसार खान, शब्बीर उर्फ लालबाबू, बृजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आज़ाद, शत्रुघ्न प्रसाद, राजीव मिश्र, अतुल गुप्ता, समरेन्द्र नाथ तिवारी, राजा ओझा, मुन्ना मिश्र, मुन्ना सिंह (सेवादल), एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सनी सिंह, सुशील घोष, चैतन मुखी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

विद्यापति नगर में शरबत वितरण कर नेहरूजी को दी गई श्रद्धांजलि
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा विद्यापति नगर, बारीडीह में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य जनसेवा के माध्यम से पंडित नेहरू के विचारों और उनके समाजवाद के मूल्यों को जीवंत करना था.

जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने इस अवसर पर कहा कि नेहरू केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि उन्होंने देश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दिशा में आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया. आज जब भारत अंतरिक्ष से लेकर डिजिटल क्रांति तक में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, तो यह नेहरू के दृष्टिकोण की ही देन है.

“आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक सौहार्द और विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. शरबत वितरण उसी भावना का प्रतीक है.

इस आयोजन में प्रदेश सचिव सामंता, रविंद्र मौर्य, राजकुमार वर्मा, अतुल गुप्ता (प्रखंड अध्यक्ष गोलमुरी), राजेश चौधरी, संजय घोष (प्रखंड अध्यक्ष बिरसानगर), गुरुपदो गोराई, विनोद यादव, सुनीता ओझा, रंजीत झा, अखिलेश यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सुशील घोष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :

JAC Board Matric Results: गीतांजली बनीं झारखंड बोर्ड की टॉपर — 98.60% अंकों के साथ रचा इतिहास

Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *