Jamshedpur  : विभागीय बैठक में पंसस के सवालों का अधिकारी नहीं देते हैं जवाब, उपायुक्त से शिकायत

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की समस्याओं को लेकर डीसी को सौंपा गया मांग पत्र

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत क्षेत्र की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। सुनील गुप्ता ने उपायुक्त को बताया कि पंसस द्वारा आयोजित विभागीय मासिक बैठक में उठाए गए सवालों पर कार्रवाई नहीं होना, सवालों का लिखित रूप में जवाब नहीं मिल पाना, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होना, वहीं, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य अधूरा है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन जर्जर स्थिति में खंडहर बन चुका है और मुख्यमंत्री ज्ञान केंद्र आज तक नहीं खोला गया है। पंचायत क्षेत्र में स्थाई कचरा निस्तारण के लिए अब तक ग्राम सभा नहीं की गई है। कार्यकारिणी और ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठक भी नहीं हो रही। साथ ही विधवा, वृद्धा, दिव्यांग एवं मैया योजना का लाभ भी नियमित रूप से लाभुकों के खातों में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मांग पत्र की प्रतियां संबंधित विभागों को भेज दी जाएंगी और शीघ्र ही समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर उप मुखिया संतोष ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई राणी सती दादी मंदिर में भक्तों की भीड़ से बना मेला जैसा माहौल, भादो मास अमावस्या पूजा धूमधाम से संपन्न

Spread the love

Related Posts

Train cancellation: आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनों के परिचालन पर असर — 10 से 16 नवंबर तक बदलेगा इन ट्रेनों का शेड्यूल

सरायकेला:  दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैक, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभागों के संयुक्त रखरखाव कार्य को लेकर 10 नवंबर (सोमवार) से 16 नवंबर (रविवार) तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम…

Spread the love

Chaibasa: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए आठ पंडाल समितियों को किया सम्मानित

गुवा:  गुवा क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जिला प्रशासन ने आठ पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुवा थाना परिसर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *