Jamshedpur : लौहनगरी में पत्रकारों के सशक्त संगठन की पड़ी नींव, कोल्हान पत्रकार एकता मंच का गठन, रासबिहारी अध्यक्ष व सुनील पांडेय बने महासचिव

राहुल सिंह को मिली कोषाध्यक्ष की महती जिम्मेदारी, कमलेश, अरविंद व सुनील शर्मा बने उपाध्यक्ष, दशरथ प्रधान को प्रमंडल प्रभारी का पदभार

दीपक कुमार, अन्वेष अंबष्ट, संतोष सिंह, विजय कुमार व मनीष सिंहा बनााए गए संरक्षक, गोविंदा पति, राजेश ठाकुर व आनंद सिंह को संरक्षक की मिली जिम्मेवारी

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कीताडीह स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के प्रबुद्ध पत्रकारों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाठक ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से ‘कोल्हान पत्रकार एकता मंच’ का गठन किया गया. साथ ही सर्वसम्मति से रासबिहारी मंडल को मंच का अध्यक्ष, सुनील पांडे को महासचिव एवं राहुल सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इससे पहले बैठक की शुरूआत परिचय सत्र से हुई. उसके बाद बारी-बारी से वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए. सभी ने एक स्वर से संगठन को मजबूत बनाने तथा पत्रकार हित में सदैव कार्य करने का संकल्प दोपहाया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाठक ने कहा कि आज पत्रकारों को वह मान-सम्मान नहीं मिल पा रहा है. जो एक दशक पहले मिलता था. इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं. हम अपने पेशे से भटक गए हैं. जिसका नतीजा है कि आए दिन पत्रकार विवाद का हिस्सा बन रहा है. वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार ने कहा कि पत्रकारों के लिए निःसंदेह कई संगठन हैं. लेकिन कुछ कार्यक्रमों तक ही ऐसे संगठन सीमित हैं. पत्रकार कल्याण की कई योजनाएं हैं. जरूरत है इस दिशा में कार्य करके लाभ लेने एवं लाभ दिलाने की. उन्होंने मौजूद पत्रकारों का आह्वान किया कि वे एकजुटता बनाए रखें. तभी संगठन सशक्त बनेगा तथा अधिकार प्राप्त होंगे. वरिष्ठ पत्रकार अन्वेष अंबष्ट ने कहा कि आज पत्रकारिता के तौर-तरीके बदल गए हैं. वगैर पुष्टि के खबरें प्रकाशित करने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को आधुनिक युग में टेक्नालॉजी के हिसाब से कदमताल करना होगा. उन्होंने सभी से एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया.

बैठत में मौजूद पत्रकार

कोल्हान में नया इतिहास लिखेगा मंचः रासबिहारी

कोल्हान पत्रकार एकता मंच के नव मनोनीत अध्यक्ष रासबिहारी मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड गठन के 25 वर्षों बाद भी यहां के पत्रकारों की दशा एवं दिशा में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ. ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार आज स्वयं को वंचित एवं उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. कोल्हान पत्रकार एकता मंच उन सभी को एक मंच पर लाने का काम करेगा. जिससे आने वाले समय में कोल्हान में मंच एक सशक्त संगठन बन सके. वहीं महासचिव सुनील पांडेय ने कहा कि जब तक सभी एकजुट नहीं होंगे. तब तक मान-सम्मान एवं अधिकार प्राप्त नहीं होगा. उन्होंने जल्द ही कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले में संगठन के विस्तार की बात कही.

कमिटी में इन्हें किया गया शामिल

अध्यक्ष- रासबिहारी मंडल, महासचिव- सुनील पांडेय, उपाध्यक्ष – कमलेश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव एवं सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष- राहुल सिंह, सह सचिव- बलराम पंडा एवं दीपाली कुमारी, संगठन सचिव- मो. शहजादा, सह संगठन सचिव- शिव रंजन मुखर्जी, कोल्हान प्रभारी – दशरथ प्रधान, सह प्रभारी- रॉनी राय, आईटी सेल प्रभारी- दीपक महतो, आईटी सेल सह प्रभारी- गुणाधर गोप एवं राकेश कुमार पात्रो, मीडिया प्रभारी – रविकांत गोप, सलाहकार- दीपक कुमार, अन्वेष अंबष्ट. विजय कुमार, मनीष सिंहा एवं संतोष सिंह, संरक्षक- गोविंदा पति, राजेश ठाकुर एवं आनंद सिंह को बनाया गया. साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया.

बैठक में उपस्थित पत्रकार

बैठक में यह रहे मौजूद

अश्विनी श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रशांत सिंह राजपुत, धनंजय कुमार, सुरजन सिंह, टीपी गौतम, परमवीर पात्रो, मंजीत कुमार, वरूण कुमार, बृजकिशोर ठाकुर, सुजय डे, अमित कुमार, चंदन सिंह, दीप पॉल चौधरी, रितेश सिंह, मनीष कुमार ओझा, गुणाधर गोप, सुमित, मल्लिक समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में JDU का जनसंपर्क अभियान, लोगों की समस्याएं सुनीं

Spread the love

Related Posts

Bihar Election: बिहार में NDA की बंपर जीत पर झारखंड भाजपा ने जताई खुशी, कहा – जनता का फैसला विकास के पक्ष में

जमशेदपुर:  झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के…

Spread the love

Jamshedpur: बिहार में NDA के पक्ष में प्रचंड जनादेश, JDU जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने जताया हर्ष

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *